UP Lower Subordinate 2021 | Notification | ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | लोअर पीसीएस भर्ती दुनिया का हर एक अभ्यर्थी अपने जीवन में कुछ बड़ा कर दिखाने का सपना देखता है, जिसके लिए अभ्यर्थी बहुत अधिक मेहनत भी करते हैं, क्योंकि कुछ अभ्यर्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं, तो कुछ वकील और कुछ लोग इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं, इन सभी पदों के लिए प्रत्येक वर्ष आवेदन जारी किये जाते हैं, जिनमे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते है | इसी तरह UP Lower Subordinate के पदों के लिए आवेदन जारी किये जाते हैं, जिसके अंतर्गत कई पदों पर नियुक्ति की जाती है और जिसके लिए हर साल आवेदन जारी किये जाते है | इसलिए यदि आप भी UP Lower Subordinate 2021 के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको UP Lower Subordinate 2021, Notification , ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म और लोअर पीसीएस भर्ती की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
Table of Contents
UPSSSC लोअर सबोर्डिनेट 2021 नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मार्केटिंग, सप्लाई इंस्पेक्टर व अन्य पदों के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं, जिसके लिए उमीदवार बहुत जल्द आवेदन प्रकिया में शामिल होकर आवेदन कर सकते है और इसके आयोजित की जाने वाली परीक्षा में भी शामिल हो सकते है |
लोअर पीसीएस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
- असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टीफिकेशन ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक होता है |
- सुप्पी इंस्पेक्टर/मार्केटिंग इंस्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना तो जरूरी ही है, इसके साथ ही अभ्यर्थी को हिंदी टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए |
लोअर पीसीएस भर्ती के लिए आयु सीमा
- असिस्टेंट कंसोलिडेशन ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टीफिकेशन ऑफिसर- 21 से 40 वर्ष
- सप्लाई इंस्पेक्टर- 21 से 40 वर्ष
- मार्केटिंग इंस्पेक्टर- 21 से 40 वर्ष
- असिस्टेंट गार्डन इन्स्पेटर- 21 से 40 वर्ष
- एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- 21 से 40 वर्ष
- रेवेन्यु ऑफिसर- 21 से 40 वर्ष
- एडिशनल डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर- 18 से 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Examination)
- साक्षात्कार (Interview)
लोअर पीसीएस सैलरी
- असिस्टेंट चकबंदी ऑफिसर/असिस्टेंट रेक्टिफिकेशन ऑफिसर: 9300-34800/- ग्रेड पेय 4200/- रुपये प्रतिमाह तक
- मार्केटिंग इंस्पेक्टर : 9300-34800/- ग्रेड पेय 4200/- रुपये प्रतिमाह तक
- सप्लाई इंस्पेक्टर : 9300-34800/- ग्रेड पेय 4200/– रुपये प्रतिमाह तक
- असिस्टेंट गार्डनिंग ऑफिसर : 5200-20200/- ग्रेड पेय 2400/– रुपये प्रतिमाह तक
- अपर डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन ऑफिसर (Hindi) : 5200-20200/- ग्रेड पेय 2800/– रुपये प्रतिमाह तक
- एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (नगर पंचायत) : 5200-20200/- ग्रेड पेय 2800/-रुपये प्रतिमाह तक
- रेवेन्यू इंस्पेक्टर : 5200-20200/- ग्रेड पेय 2800/– रुपये प्रतिमाह तक
एप्लीकेशन फीस :
- सामान्य (GEN) और ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए => 225/- रुपये
- एससी (SC)/ एसटी (ST) वर्ग के लिए => 105/- रुपये
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले upsssc.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना होता है |
- इसके बाद अभ्यर्थी दिए गए Online Registration लिंक पर Click करना होता है |
- फिर अभ्यर्थी के सामने एक पेज खुलकर आएगा, जिसमें अभ्यर्थी मांगी गई पूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें |
- अब डाक्यूमेंट्स को स्कैन के माध्यम से सबमिट कर दें |
- इसके बाद अभ्यर्थी की आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी |
- फिर अभ्यर्थी इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते है |