यूपीएसएसएससी (UPSSSC) अर्थात उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत सरकारी नौकरी में आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है| दरअसल यूपीएसएसएससी ने अब राज्य में होनें वाली सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं (Recruitment Exams) के लिए ओटीआर (OTR) अर्थात वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) अनिवार्य कर दिया है |
अभी तक अभ्यर्थियों को परीक्षाओं के अनुसार आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत हर बार परीक्षार्थी से सम्बंधित पूरी डिटेल के साथ-साथ अपनें डाक्यूमेंट्स अपलोड करना पड़ता था, परन्तु अब ऐसा नहीं करना होगा| UPSSSC One Time Registration (OTR), Online Login, e-Pariksha पंजीकरण / लॉगिन के बारें में यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है|
Table of Contents
यूपीएसएसएससी ओटीआर क्या है (UPSSSC OTR In Hindi)
यूपी ट्रिपल एससी (सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन) के अंतर्गत आयोजित की जानें वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए अब अभ्यर्थियों को ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करना अनिवार्य कर दिया गया है | इस पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को स्वयं से सम्बंधित जानकारी जैसे- नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, ई-मेल आईडी सहित अन्य डिटेल देनी होगी|
सबसे खास बात यह है, कि सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन मॉड्यूल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करनें वाले अभ्यर्थियों को भविष्य में किसी भी भर्ती के लिए पुनःपंजीकरण करनें की आवश्यकता नहीं होगी | इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करनें पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है|
ओटीआर से लाभ (Benefit from OTR)
यदि आपने ओटीआर अर्थात वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेते है | इसके पश्चात यूपी ट्रिपल एससी की परीक्षाओं के लिए अप्लाई करनें हेतु आपना नाम, आयु आदि विभिन्न प्रकार की जानकारियां या विवरण बार-बार भरने की आवश्यकता नहीं होगी | इसके साथ ही आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित दस्तावेज भी बार-बार अपलोड करने की जरुरत नहीं होगी |
यूपी सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से दर्ज किया गया है, कि ओटीआर की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क होगी | इसके पश्चात अभ्यर्थियों को सिर्फ आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का चयन करते हुए सिर्फ परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा और परीक्षार्थी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां ओटीआर से ऑटो फिल हो जाएगी |
वन टाइम रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित जानकारी (Information Related To OTR)
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के दौरान अभ्यर्थियों को एक लॉगिन अकाउंट मिल जाएगा | आयोग द्वारा भर्तियाँ निकलनें पर परीक्षार्थी को सिर्फ अपनें यूजर आईडी और पासवर्ड से अपनें अकाउंट में लॉग इन कर अपनी योग्यता के अनुसार जॉब के लिए आवेदन करना होगा | इसके बाद छात्रों को सिर्फ परीक्षा का चयन कर उसके अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का जमा करना होगा |
आपको बता दें, कि यूपी ट्रिपल एससी ओटीआर के लिए लिंक 27 मार्च से एक्टिव हो चुका है और इसके लिए कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है| इसके साथ ही पंजीकरण के लिए कोई आयुसीमा नहीं हैं | इसमें कम से कम 8वीं पास अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कर सकते है| पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को सिर्फ अपनी आवश्यक डिटेल्स के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे |
अपनी डिटेल्स अपडेट करनें की सुविधा (Facility To Update Your Details)
ओटीआर अर्थात वन टाइम रजिस्ट्रेशन करनें के पश्चात यदि अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता या वर्क एक्सपीरियंस में किसी तरह को कोई संशोधन होता है, तो आप इसे अपडेट कर सकते है | इसके लिए आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनें अकाउंट में लॉग इन करना होगा| वेबसाइट में दिए गये विकल्पों की सहायता से आप अपनी डिटेल्स में शाशोधन कर सकते है |
रजिस्ट्रेशन के दौरान दी जानें वाली जानकारी
OTR Registration करने के लिए आपको कुछ जानकारी देनी होती है, जो इस प्रकार है-
- आवेदक का नाम (Name of Applicant)
- आवेदक पिता और माता का नाम (Applicant Father’s and Mother’s Name)
- आवेदक की जन्म तिथि (Applicant’s Date of Birth)
- आवेदक लिंग और श्रेणी (Applicant Gender and Category)
- आवेदक राज्य का अधिवास (Applicant State Domicile)
- आवेदक ईमेल और मोबाइल नंबर (Applicant Email and Mobile Number)
- भर्ती एजेंसी का नाम (Recruitment Agency Name)
- आवेदन पत्र की पंजीकरण संख्या (Application Form Registration Number)
वन टाइम रजिस्ट्रेशन करनें की प्रक्रिया (One Time Registration Process)
यूपीएसएसएससी ओटीआर प्रर्किया पूरी तरह से ऑनलाइन है| आयोग नें इसके लिए अपनी अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ओटीआर फार्म जारी कर दिया है| वन टाइम रजिस्ट्रेशन करनें की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- सबसे पहले आप यूपी ट्रिपल एससी की अधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाएँ या इस http://164.100.181.99/otr/ लिंक पर क्लिक करे|

- होम पेज पर आपको UPSSSC One Time Registration (OTR) Register/Login का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करे।

- अब आपके सामनें एक नई विंडो में ई-परीक्षा (e-pariksha) का पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी डीटेल्स दर्ज करनें के पश्चात आगे बताए गये दिशानिर्देशों का पालन कर ओटीआर प्रोसेस पूरा करें।

- रजिस्टर करने के पश्चात आपको दी गयी लॉग इन डिटेल्स से लॉगिन करना होगा|

- लॉग इन करने के पश्चात आपको अपनी Email और Phone Number को OTP के माध्यम से Verify करना होगा।
- Dashboard पेज पर अभ्यर्थी को अपनी Personal Details, Academic Detail, Document Details फाइल करना होगा।

UPSSSC ऑफिशियल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे
UPSSSC OTR form के लिए – यहां क्लिक करें