UPSSSC PET 2025 Notification, Online Registration, Eligibility and Exam Dates

upsssc pet

UPSSSC PET परीक्षा क्या है ?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्यस्तर पर पेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है, यह एक स्क्रीनिंग टेस्ट है जिसके माध्यम से कुछ परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए लाखों अभ्यार्थियों में से शॉर्टलिस्टेड किया जाता है | पेट परीक्षा में जनरल नालिज व ऐप्टिटूड आधारित प्रश्न पूछे जाते है जोकि अब्जेक्टिव टाइप के सवाल होते है, जिन्हे 120 मिनट में हल करने होते है | यूपीएसएसएससी पेट परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रुप बी व सी के पदों जैसे कंप्युटर ऑपरेटर, पटवारी (लेखपाल), Junior Assistant आदि पर भर्ती की जाती है |

UPSSSC PET Exam 2025 Overview

OrganisationUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Exam NameUPSSSC Preliminary Eligibility Test (PET)
Notification Date2nd May 2025
Application Start Date14th May 2025
Application Last Date17th June 2025
Exam Dates6th & 7th September 2025
Exam Shifts10:00AM–12:00PM and 3:00PM–5:00PM (both days)
Official Websiteupsssc.gov.in
Exam LevelState
Mode of ExamOffline
Eligibility10th Pass
FrequencyOnce a year
Score Validity3 years

UPSSSC PET Eligibility Criteria

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को कम से कम हाई स्कूल (कक्षा 10) या उसके समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए। इससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु सीमा: आपकी आयु 1 जुलाई 2025 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
  • राष्ट्रीयता: उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

UPSSSC PET Notification 2025

यूपीएसएसएससी पेट परीक्षा का ऑफिसियल विज्ञापन (नोटिस) 2 मई 2025 को ऑफिसियल पोर्टल upsssc.gov.in के माध्यम से लाइव किया गया था, जिसके साथ ही 14 मई  से ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी सक्रिय कर दिया गया था |

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य (General) / अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹185
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)₹95
दिव्यांगजन (Physically Handicapped)₹25

UPSSSC PET Online Registration 2025

  • सबसे पहले http://upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Live Advertisements” सेक्शन में जाएं और PET 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी सामान्य जानकारी देकर रजिस्टर करें, और फिर सारी डिटेल्स ध्यान से भरें।
  • अपनी Latest फोटो, साइन और बाकी जरूरी कागजात अपलोड करें। ध्यान रखें कि ये सही फॉर्मेट में हों।
  • अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस ऑनलाइन जमा करें।
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर लें, ये आगे काम आएगा।

UPSSSC PET Syllabus 2025

  • भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन: प्राचीन सभ्यताओं से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक, जैसे सिंधु घाटी, मौर्य साम्राज्य, गांधी जी के आंदोलन।
  • भूगोल: भारत और दुनिया का भौतिक भूगोल, नदियाँ, पहाड़, मौसम, खनिज संसाधन।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था: आजादी के बाद से अब तक की अर्थव्यवस्था, पंचवर्षीय योजनाएं, GST, हरित क्रांति।
  • भारतीय संविधान और लोक प्रशासन: संविधान की खासियतें, मौलिक अधिकार, संसद, पंचायती राज।
  • सामान्य विज्ञान: भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान की बेसिक बातें, जैसे गति, रासायनिक प्रतिक्रियाएं, जीव-जंतु।
  • प्रारंभिक अंकगणित: नंबर, भिन्न, प्रतिशत, औसत, वर्गमूल जैसी गणित की बुनियादी चीजें।
  • सामान्य हिंदी: संधि, विलोम, पर्यायवाची, मुहावरे, हिंदी साहित्य के लेखक और उनकी रचनाएं।
  • सामान्य अंग्रेजी: बेसिक ग्रामर और अपठित गद्यांश पर सवाल।
  • तर्क एवं तर्कशक्ति: रैंकिंग, रक्त संबंध, कोडिंग-डिकोडिंग, कैलेंडर-घड़ी के सवाल।
  • समसामयिकी (Current Affairs): देश-दुनिया की ताजा खबरें, जैसे नए कानून, खेल, पुरस्कार।
  • सामान्य जागरूकता: भारत के पड़ोसी देश, राजधानियां, मुद्राएं, भारतीय राज्य, कला-संस्कृति, खेल।

UPSSSC PET Exam Pattern 2025

विषयसवालों की संख्याकुल अंक
भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन1010
भूगोल55
भारतीय अर्थव्यवस्था55
भारतीय संविधान और लोक प्रशासन55
सामान्य विज्ञान55
प्रारंभिक अंकगणित55
सामान्य हिंदी1515
सामान्य अंग्रेजी55
तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning)55
करेंट अफेयर्स (समसामयिकी)1010
सामान्य जागरूकता (General Awareness)1010
ग्राफ की व्याख्या और विश्लेषण1010
तालिका की व्याख्या और विश्लेषण1010
कुल100100

PET के अंतर्गत आने वाले पद

PET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप विभिन्न ग्रुप ‘C’ पदों की मुख्य परीक्षाओं के लिए पात्र हो जाते हैं :-

  • राजस्व लेखपाल (UP Lekhpal)
  • ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO)
  • कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
  • वन रक्षक (Forest Guard)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • आशुलिपिक (Stenographer)
  • एक्स-रे तकनीशियन
  • और विभिन्न विभागों में लिपिक (Clerk) पद

UPSSSC PET Exam Dates 2025

आवेदन शुरू होने की तारीख14 मई 2025
आवेदन की अंतिम तारीख17 जून 2025
आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख24 जून 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तारीखअगस्त 2025 के अंत तक (संभावित)
परीक्षा की तारीख6 और 7 सितंबर 2025
परीक्षा का समय (शिफ्ट 1)सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (संभावित)
परीक्षा का समय (शिफ्ट 2)दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (संभावित)
रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीखनवंबर 2025 (संभावित)

FAQ

पेट परीक्षा में क्या नेगटिव मार्किंग का प्रावधान है ?

जी हाँ , पेट परीक्षा में नेगटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, जिसके लिए एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जायेगे |

पेट परीक्षा का स्कोरकार्ड कब तक वैलिड होगा ?

परीक्षाफल के रूप में पेट परीक्षा का स्कोरकार्ड 3 वर्ष तक वैलिड रहेगा, इससे पहले यह 1 वर्ष हुआ करता था |

UPSSSC PET Exam के लिए क्या योग्यता है ?

10 वीं पास या समकक्ष Educational Qualification वाले अभियार्थी पेट परीक्षा के लिए योग्य है जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो |

क्या परीक्षा देने के लिए कोई अटेम्प्ट लिमिट है ?

नहीं, जब तक आप परीक्षा के लिए योग्य है, तब तक आप परीक्षा कितनी भी बार दे सकते है |