UP Lekhpal 2025: 7994 लेखपाल पदों के लिए नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि व योग्यता

uttar pradesh lekhpal bharti

UP Lekhpal Recruitment: उत्तर प्रदेश के परीक्षा की तैयारी कर रहे युवको के लिए जल्द ही लेखपाल पदों पर बम्पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा सकता है, इसके लिए राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है |

7994 लेखपाल की भर्ती के लिए जल्द ही UPSSSC द्वारा ऑफिसियल पोर्टल upsssc.gov.in के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है | राज्य के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पारित निर्देश में जल्द ही जनवरी 2025 माह में विज्ञापन जारी होने की पूरी संभावना है | 

उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा की बात करे तो परीक्षा आयोग द्वारा दो चरणों में पूरी की जायेगी, जिसमे पहले चरण में पीईटी (PET) परीक्षा द्वारा अभियार्थी शोर्टलिस्ट किये जायेगे व इसके बाद, अभियार्थीयो की मुख्य परीक्षा ली जायेगी |

UP Lekhpal Recruitment 2025 Overview

Exam NameUP Lekhpal Vacancy 2025
Exam BodyUttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Post NameChakbandi Lekhpal
Apply ProcessOnline
Selection ProcessPET Score and Written Exam
Official Websitehttps://upsssc.gov.in/

योग्यता 

आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष के अभियार्थी नियमो द्वारा लेखपाल परीक्षा के आवेदन कर सकते है | साथ ही, आरक्षण वर्ग के अभियार्थियो को मानक द्वारा आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी, इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन से जानकारी प्राप्त करे |

शैक्षणिक योग्यता : अभियार्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी परीक्षा पास हो |

अधिमानी : परीक्षा में समान अंक होने पर अभियार्थी जिन्होंने प्रादेशिक सेना में 2 साल की सेवा दी हो अथवा एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) बी प्रमाण पत्र हो, वरीयता दी जायेगी |

वेतनमान

लेखपाल की सैलरी रूपये 5200-20200 ग्रेड वेतन 2000 आधार पर निर्धारित की जायेगी | 

Practice Set
Books
Eligibility Criteria
Exam Pattern
Syllabus

परीक्षा का प्रारूप (एग्जाम पैटर्न)

विषयप्रश्ननो की संख्यानिर्धारित अंकसमय-अवधि
सामान्य हिंदी252502 घंटा (120 मिनट)
गणित2525
सामान्य ज्ञान2525
ग्राम्य समाज एवं विकास2525
कुल100100

परीक्षा का सिलेबस (पाठ्यक्रम)

सामान्य हिंदी

  • रस
  • अलंकार
  • समास
  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • तत्सम एवं तद्भव
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • वर्तनी
  • वाक्य
  • सन्धियाँ
  • लिंग
  • वचन
  • कर
  • त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द

गणित

  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत 
  • लाभ हानि
  • आंकड़े
  • तथ्यों का वर्गीकरण
  • आवृत्ति
  • आवृति वितरण
  • तालिका बनाना
  • संचयी आवृत्ति
  • तथ्यों का निर्माण
  • बार चार्ट
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • केंद्रीय माप: समानांतर माध्य, माध्यिका और बहुलक
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • LCM और HCF के बीच संबंध
  • युगपत समीकरण
  • द्विघातीय समीकरण
  • कारकों
  • क्षेत्र प्रमेय
  • त्रिभुज एवं पाइथागोरस प्रमेय
  • आयत और वर्ग
  • समलंब
  • समांतर चतुर्भुज का परिमाप और क्षेत्रफल
  • वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल

सामान्य ज्ञान

  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाक्रम
  • भारतीय इतिहास
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
  • विश्व भूगोल एवं जनसंख्या
  • भारत की वित्तीय, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक संस्थाओं से विभिन्न विषय
  • भारत की भौतिक/पारिस्थितिकी
  • आर्थिक, सामाजिक और जनसांख्यिकीय मुद्दे

ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण समाज

  • ग्रामीण प्रशासन- राजस्व के घटक एवं कार्य
  • राजस्व प्रशासन – घटक एवं कार्य
  • ग्रामीण विकास के लिए योजना – जिला योजना मशीनरी
  • जिला नियोजन तंत्र में 1992 के बाद के सुधार
  • जन भागीदारी और एनजीओ की भूमिका
  • भारतीय ग्रामीण समाज- प्रकृति एवं विशेषताएँ
  • भारतीय समाज के कारक
  • कमजोर वर्गों की समस्याएं – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
  • ग्रामीण संस्थागत प्रणालियाँ- धार्मिक एवं सहयोग
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – संस्कृतिकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – पश्चिमीकरण
  • ग्रामीण सामाजिक परिवर्तन – आधुनिकीकरण
  • ग्रामीण रोजगार के स्रोत
  • ग्राम विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाएं
  • ग्राम विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाएँ

चयन प्रक्रिया

लेखपाल पद पर चयन होने के लिए अभियार्थियो को आयोग द्वारा आयोजित PET परीक्षा के माध्यम से शोर्टलिस्ट किया जाएगा | इसके पश्चात्, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा जिसमे से चयनित अभियार्थियो को सरकार द्वारा ट्रेनिंग देकर लेखपाल पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा |

UP Lekhpal Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए https://upsssc.gov.in/ लॉग इन करे |
  • सबसे पहले आपको https://upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx से लेखपाल भर्ती का चयन करना है |
  • इसके बाद आपको अपने PET Score के रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम से या मोबाइल ओटीपी के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 
  • आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क दिए गए माध्यम द्वारा जमा करे 
  • आवेदन जमा करने के बाद Application Form का प्रिंट आउट ज़रूर प्राप्त कर ले |

आवेदन पत्र में संसोधन कैसे करे ?

यदि आप अपने आवेदन पत्र में किसी तरह का संसोधन करना चाहते है तो इसके लिए आपको PET रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लॉग इन करना है | लॉग इन करने के बाद, आप लेखपाल परीक्षा फॉर्म में Modification Application पर क्लिक कर (फ़ीस जमा होने के बाद) अपनी जानकारी में संसोधन कर सकते है |

परीक्षा की तिथि (अनुमानित)

परीक्षा का नोटिफिकेशनजनवरी 2025
परीक्षा तिथि फ़रवरी – मार्च 2025

FAQ

उत्तर प्रदेश में लेखपाल पदों पर भर्ती कब होगी ?

जनवरी 2025 माह में लेखपाल पदों का विज्ञापन आयोग द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा |

लेखपाल के कितने पदों पर भर्ती की जायेगी ?

करीबन 7994 लेखपाल पदों के लिए भर्ती परीक्षा करायी जानी है |

लेखपाल की लिखित परीक्षा कब होगी ?

फ़रवरी या मार्च 2025 माह में लेखपाल लिखित परीक्षा करायी जा सकती है |