UP LEKHPAL SALARY in Hand And Job profile & Pay Scale

UP Lekhpal Salary In Hand

UPSSSC द्वारा चयनित अभियार्थी को लेखपाल के रूप में राज्य सरकार द्वारा अच्छी सैलरी, भत्ता व सुविधा प्रदान की जाती है | इसके साथ ही समय समय पर केंद्र सरकार द्वारा वेतन आयोग भी लागू किये जाते है, जिसका लाभ केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार के कर्मचारी को भी मिलता है | उत्तर प्रदेश लेखपाल के रूप में आपको सरकार द्वारा कितना मासिक वेतन, जिसमे से कितना Salary in Hand होगा व सुविधा क्या रहेगी, इस लेख के माध्यम से आपको अवचेतन कराया जाएगा |

राजस्व परिषद नें उत्तर प्रदेश शासन से वेतन वृद्धि की सिफारिश की है, जिसके अंतर्गत प्रति माह 300 रुपये से 3,250 रुपए प्रति वर्ग के भत्ते में वृद्धि होगी, परिषद् द्वारा 10 वर्षों में मुद्रास्फीति में वृद्धि और अन्य राज्यों में प्राप्त भत्तों के आधार पर वेतन का 25 प्रतिशत और न्यूनतम पांच हजार रुपये का भत्ता चुकाने की मांग की गयी है |

सरकारी कार्य के लिए प्रति माह लगभग 30 लीटर पेट्रोल का व्यय होता है, जिसमे लगभग 2000 रुपये प्रति माह का अतिरिक्त खर्च आता है, राजस्व परिषद नें विशेष वेतन भत्ते के अंतर्गत 1500 रु० प्रति माह और पेट्रोल भत्ता के लिए 1000 रु० प्रति माह देने की सिफारिश की गयी है

lekhpal laptop mobile

लेखपाल का वेतन | UP LEKHPAL SALARY in Hand 2024

7वां वेतन आयोग लगने के बाद अब लेखपाल को पहले ज्यादा और अच्छा वेतन दिया जाता है | निम्न तालिका के माध्यम से आप को लेखपाल के रूप में मिलने वाले भत्ते व वेतन की जानकारी दी गयी है और साथ ही पिछले यानी 6वें वेतन आयोग में कितना वेतन दिया जाता था, यह भी बताया गया है |

क्र० स० विभाग का नाम  पदनाम वेतन बैंड/वेतनमान /ग्रेड पे   
1.चकबंदी आयुक्तचकबंदी लेखपालपुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 (21700-69100)

 

ग्रेड पे- 2000

वेतन स्लैब (वेतन बैंड)6 वां सीपीसी
1 एस – 1,2,3,4,5,6,7,8रु० 5200 – रु० 20200
2 एस – 9,10,11,12,13,14,15रु० 9300 – रु० 34800
3 एस – 16,17,18,19,20,21,22,23रु० 15,600 – रु० 39,100
4 एस – 24,25,26,27,28,29,30रु० 37,400 – रु० 67,000
वेतन स्लैब (वेतन बैंड)7 वां सीपीसी
1 एस – 1,2,3,4,5,6,7,8रु० 15,000 – रु० 60,000
2 एस – 9,10,11,12,13,14,15रु० 30,000 – रु० 1,00,000
3 एस – 16,17,18,19,20,21,22,23रु० 50,000 – रु० 1,50,000
4 एस – 24,25,26,27,28,29,30रु० 1,00,000 – रु० 2,00,000

रजिस्टर और स्टेशनरी के लिए भत्ता प्रति माह 100 रुपये मिलता है, जिसको बढ़ा कर परिषद ने 750 रुपये प्रति माह करने की सिफारिश की हुई  है |

लेखपाल को सुविधा व भत्ते के रूप में क्या मिलता है ?

राज्य सरकार द्वारा लेखपाल के लिए HRA, Travel Allowances, Medical Facilities, Pension के रूप में सुविधा व भत्ता दिया जाता है जोकि राज्य पर निर्भर करता है व अलग अलग राज्य व शहर के लिए अलग अलग हो सकता है |

लेखपाल के लिए करियर व पदोन्नति का अवसर

राज्य सरकार द्वारा सही प्रकार से कार्य करते हुए लेखपाल को पदोन्नति का अवसर दिया जाता है | इसके लिए सर्विस बुक के रिमार्क को आधार बनाया जाता है व आप लेखपाल से Revenue Inspector तक बन सकते है |

लेखपाल का वर्तमान वेतन और पूर्व वेतन में अंतर

लेखपालों का पुराना वेतन-19035 रुपए दिया जाता है, इसके अंतर्गत वेतन 6460 रुपए, 2000 ग्रेड पे और 10570 रुपए डीए को सम्मिलित किया गया है, नए वेतन- 21742 रुपए निर्धारित किया गया है, फार्मूले के अनुसार मूलवेतन में 2.75 का गुणा करने पर 21742 रुपए वेतन होता है, इसलिए दूसरे स्लैब का वेतन 22,400 नया वेतन हो जायेगा |

उत्तर प्रदेश सरकार नें लेखपाल के लिए आकर्षक वेतन रखा है, जिसके कारण इस परीक्षा में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत अधिक होनें की संभावना है, इसलिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की तैयारी बहुत ही लगन और एकाग्रता से करनी चाहिए, जिससे परीक्षा में आपकी सफलता निश्चित हो सके |

Related Links