UPSSSC Lekhpal Selection Process (लेखपाल पद की चयन प्रक्रिया)

Lekhpal Selection Process

राजस्व विभाग नें लेखपाल पदों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है, राज्य सरकार नें लेखपाल पदों की भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा किये जानें का निर्णय लिया है, आयोग द्वारा इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करने की संभावना है, राज्य सरकार नें समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार को समाप्त कर दिया है, अब इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा, लेखपाल का पद समूह ग के अंतर्गत आता है, इस पेज पर UPSSSC Lekhpal Selection Process के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) के द्वारा लेखपाल पद की चयन प्रक्रिया

लेखपाल की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनायी जाएगी, उसी मेरिट लिस्ट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी |

लेखपाल चयन प्रक्रिया के चरण (lekhpal Selection Process Steps)

लेखपाल भर्ती में चयन प्रक्रिया के चरण इस प्रकार है-

लेखपाल नोटिफिकेशन जारी करना (Lekhpal Issue Notification)

सबसे पहले आयोग के दवारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसमे एक निर्धारित तिथि के अंदर सभी अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाते है, अंतिम तिथि के बाद किये गए आवेदन मान्य नहीं किये जाते है |

लेखपाल अभ्यर्थी द्वारा आवेदन (Lekhpal Application By Candidate)

आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी के उपरांत लेखपाल पद के इच्छुक सभी अभ्यर्थिओं के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवदेन किया जाता है, आवेदन के बाद शुल्क का भुगतान इसके पश्चात फाइनल प्रिंट निकला जाता है, प्रिंट में एक रजिस्ट्रेशन नंबर आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है |

लेखपाल प्रवेश पत्र जारी करना (Lekhpal Admit Card Issue)

लेखपाल भर्ती की परीक्षा पास आने पर लगभग पंद्रह दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर सभी स्वीकार्य आवेदन पत्र के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाता है, उस प्रवेश पत्र में आवेदन कर्ता को अपने साथ एक मूल पहचान पत्र लाने का निर्देश दिया जाता है |

लेखपाल परीक्षा का आयोजन (Lekhpal Conduct Of Examination)

निर्धारित तिथि को आयोग की निगरानी में सभी मान्यता प्राप्त केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है, आयोग इसके लिए बहुत ही  सुरक्षा व्यवस्था करता है, जिससे किसी भी प्रकार की नक़ल न हो पाए |

लेखपाल उत्तर कुंजी (Lekhpal Answer Key )

सफलता पूर्वक परीक्षा का आयोजन होने के बाद आयोग के द्वारा प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी (Answer Key)  को जारी किया जाता है, जिसमे सभी अभ्यर्थिओं से उत्तर कुंजी (Answer Key) पर आपत्ति (Objection) को माँगा जाता है, इसके लिए तिथि का निर्धारण रहता है, प्राप्त सभी आपत्तियों पर आयोग के द्वारा विशेषज्ञों से सलाह मांगी जाती है, यदि आपत्तियां सही पायी जाती है, तो फिर उत्तर कुंजी (Answer Key) में सुधार किया जाता है |

लेखपाल परिणाम की घोषणा (Lekhpal Announcement Of Results)

उत्तर कुंजी (Answer Key) सही होने के कुछ दिनों के पश्चात आयोग के द्वारा परीक्षा का परिणाम (Results) घोषित किया जाता है, जिसमे सभी अभ्यर्थिओं को अंको की जानकारी प्रदान की जाती है |

लेखपाल कट ऑफ़ जारी करना (Lekhpal Cut Off Issue)

परीक्षा परिणाम के कुछ दिन के पश्चात आयोग के द्वारा अंको का कट ऑफ़ जारी किया जाता है, इसी कट ऑफ़ के अंदर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को सफल माना जाता है |

लेखपाल मेरिट लिस्ट जारी करना (Lekhpal Issue of Merit List)

कट ऑफ़ जारी होने के बाद आयोग के द्वारा एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, इस मेरिट लिस्ट में श्रेणी के अनुसार आरक्षण, अधिक आयु होने वाले अभ्यर्थियों और नाम के अल्फाबेट को वरीयता क्रम में व्यस्थित किया जाता है |

लेखपाल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Lekhpal Document Verification)

इसके बाद मेरिट में सम्मिलित सभी उम्मीदवार को निर्धारित तिथि को अपने सभी डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, सभी डॉक्यूमेंट सही पाने पर अभ्यर्थी को नियुक्ति प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए भेज दिया जाता है, यदि किसी अभ्यर्थी की डॉक्यूमेंट सही नहीं पाए जाते है, तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है और यदि डॉक्यूमेंट नकली पाए जाते है, तो उन अभ्यर्थियों पर क़ानूनी कार्यवाही की जाती है |

लेखपाल नियुक्ति पत्र जारी करना (Lekhpal Appointment Letter Issue)

जिन अभ्यर्थियों के सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाते है, उनको नियुक्ति पत्र जारी किया जाता है, यह नियुक्ति पत्र अस्थायी होता है, इस नियुक्ति पत्र पर प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया रहता है और प्रशिक्षण लेने का स्थान और समय की जानकारी प्रदान की जाती है |

लेखपाल प्रशिक्षण (Lekhpal Training)

अस्थायी नियुक्ति पत्र लेकर अभ्यर्थी निर्धारित किये गए लेखपाल प्रशिक्षण संस्थान में किसी अनुभवी लेखपाल के आधीन प्रशिक्षण प्राप्त करता है, प्रशिक्षण में उसे अपने कार्य के विषय में सही से जानकारी दी जाती है |

लेखपाल कार्य स्थल पर नियुक्ति (Lekhpal Appointment At Work Site)

प्रशिक्षण की समय अवधि पूर्ण होने पर अभ्यर्थी को स्थायी नियुक्ति पत्र जारी किया जाता है, उस नियुक्ति पत्र में कार्य स्थल की जानकारी, वेतन की जानकारी और सभी नियमों की जानकारी प्रदान की जाती है|