UP Lekhpal Result 2025: Check Your Score & Merit List on upsssc.gov.in

UP Lekphal Sarkari Result: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण राज्य-स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा के परिणाम (रिजल्ट) का इंतजार लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से करते हैं। इस लेख में हम यूपी लेखपाल रिजल्ट 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे परिणाम की घोषणा, जांच करने की प्रक्रिया, मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ अंक, और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, हिंदी में विस्तार से समझाएंगे।

यूपी लेखपाल रिजल्ट 2025

यूपी लेखपाल रिजल्ट 2025 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। यह परिणाम परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद जारी किया जाएगा। UPSSSC परीक्षा के 1 से 2 महीने के भीतर परिणाम घोषित करता है। अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं और इसे समय पर डाउनलोड कर लेना चाहिए।

विवरणजानकारी
अधिकतम अंक100
प्रश्नों की संख्या100
परीक्षा की अवधि1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट)
नकारात्मक अंकन (Negative Marking)हाँ (0.25 अंक कटौती गलत उत्तर के लिए)

यूपी लेखपाल परीक्षा रिजल्ट 2025 की तिथियां

अभी तक यूपी लेखपाल परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है:-

यूपी लेखपाल परीक्षा तिथिअभी घोषित नहीं की गई
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिअभी घोषित नहीं की गई
यूपी लेखपाल रिजल्ट तिथिअभी घोषित नहीं की गई

यूपी लेखपाल रिजल्ट में दी गई जानकारी

यूपी लेखपाल रिजल्ट में अभ्यर्थी से संबंधित निम्नलिखित जानकारी शामिल होगी:

  • अभ्यर्थी का नाम
  • माता और पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • राष्ट्रीयता
  • श्रेणी (Category)
  • प्राप्त अंक या स्कोर

यूपी लेखपाल रिजल्ट 2025 कैसे चेक करे ?

अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपी लेखपाल रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं:-

  1. सबसे पहले, UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/Default.aspx पर जाएं।
  2. वेबसाइट के अंतर्गत “UPSSSC Lekhpal Result” टैब पर क्लिक करें।
  3. “Result” टैब पर क्लिक करने के बाद, “Click here to view the result” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. नई विंडो में “UP Lekhpal Result 2025” का चयन करें।
  5. अब, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, लिंग, और सत्यापन कोड (Verification Code) दर्ज करें, फिर “See Result” बटन पर क्लिक करें।
  6. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

FAQ

यूपी लेखपाल रिजल्ट कब जारी होगा और कहाँ देख सकते हैं?

यूपी लेखपाल रिजल्ट परीक्षा होने के बाद UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जारी होता है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर परिणाम देख सकते हैं।

अगर रिजल्ट या मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी लगे तो क्या करें?

यदि आपको UP Lekhpal Result या मेरिट लिस्ट में किसी प्रकार की त्रुटि या गड़बड़ी लगती है तो आप UPSSSC वेबसाइट के ‘Grievances / शिकायत निवारण’ सेक्शन में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

यूपी लेखपाल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज़ चाहिए होते हैं?

रिजल्ट देखने या डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तारीख, और सुरक्षा कोड की जरूरत होती है।

UP Lekhpal Admit Card Date 2025 – Exam City & Timing (Download Link)

UPSSSC Chakbandi Lekhpal Hall Ticket: अगर आप उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो एडमिट कार्ड आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) आमतौर पर परीक्षा से 10-15 दिन पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करता है। इसलिए, समय रहते इसे डाउनलोड कर लेना समझदारी है ताकि आखिरी समय में किसी तकनीकी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यूपी लेखपाल 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

घटनातारीख
यूपी लेखपाल लिखित परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखजल्द घोषित होगी
दस्तावेज सत्यापन की तारीखेंजल्द घोषित होगी
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंकजल्द सक्रिय होगा

UP Lekhpal Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Admit Card” सेक्शन में जाएं।
  3. वहां “लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” (Download Written Exam Admit Card) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  4. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, लिंग और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालना होगा।
  5. सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद “एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” बटन पर क्लिक करें।
  6. आपका एडमिट कार्ड पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा। इसे अपने कंप्यूटर या फोन में सेव कर लें।
  7. इसके बाद एक रंगीन प्रिंटआउट जरूर निकाल लें, ताकि परीक्षा के दिन कोई दिक्कत न हो।

एडमिट कार्ड पर क्या-क्या जानकारी होगी?

आपके एडमिट कार्ड में निम्नलिखित जानकारी होगी:-

  • आपका पूरा नाम
  • रोल नंबर
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • लिंग (पुरुष/महिला)
  • श्रेणी (जैसे- सामान्य, ओबीसी, एससी/एसटी)
  • आपकी फोटो और हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम और तारीख
  • परीक्षा का समय और अवधि
  • परीक्षा केंद्र का नाम, पता और कोड
  • परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश
  • परीक्षा परामर्शदाता के हस्ताक्षर

अगर एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

अगर एडमिट कार्ड में आपका नाम, फोटो, या कोई और जानकारी गलत है, तो घबराएं नहीं। तुरंत UPSSSC से संपर्क करें और अपनी समस्या बताएं। गलत जानकारी के साथ परीक्षा में बैठना मुश्किल हो सकता है, इसलिए इसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं।

UPSSSC संपर्क जानकारी:

विवरणजानकारी
कार्यालय का पतातृतीय तल, पिकअप भवन, विभूति खंड, गोमतीनगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 224010
हेल्पलाइन नंबर0522-2720814
आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in
ईमेल-आईडीonline.upsssc@nic.in

परीक्षा केंद्र पर क्या-क्या ले जाना है?

एडमिट कार्ड के साथ-साथ आपको एक वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा। यह निम्न में से कोई भी हो सकता है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड

बिना पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा, इसलिए इसे जरूर साथ रखें।

UP Lekhpal Previous Papers: Free PDFs (Download Links)

UPSSSC Lekhpal Question Papers: उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र तैयारी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है | दिए गए आर्टिकल मे हमने UPSSSC द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र अपलोड किए है | आप गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से इन्हे अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते है |

यूपी लेखपाल पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र

Paper TypeYearDepartment/CategoryMeeting/ShiftDownload Link
UP Lekhpal Exam Paper2015Revenue Department1st MeetingDownload PDF
UP Lekhpal Previous Question Paper2015Revenue Department2nd MeetingDownload PDF
Chakbandi Lekhpal Exam2015UPSSSC1st MeetingDownload PDF
Chakbandi Lekhpal Question Paper2015UPSSSC2nd ShiftDownload PDF
UPSSSC Gram Panchayat Adhikarti2016UPSSSCDownload PDF
UPSSSC Amin Exam Paper2016UPSSSCDownload PDF

Age Calculator for UPSSSC Lekhpal

UP Lekhpal Age Calculator - Eligibility Checker

UP Lekhpal Age Calculator

Check Your Eligibility for Uttar Pradesh Lekhpal Position

Please select a valid date of birth (not in the future).

Your Current Age

0 Years
0 Months
0 Days

UP Lekhpal Age Criteria

  • Minimum Age: 18 years
  • Maximum Age: 40 years
  • Age calculated as on the date of examination
Calculating eligibility...

लेखपाल, उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग में एक सरकारी पद है। वे गाँव स्तर पर भूमि से जुड़े सभी रिकॉर्ड का प्रबंधन करते हैं। उन्हें ‘पटवारी’ भी कहा जाता है और वे ग्रामीण प्रशासन की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं।

पात्रता मापदंड:

  • शिक्षा: उम्मीदवार को 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए। UPSSSC PET परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है।
  • आयु: उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट है।
  • नागरिकता: उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

UP Lekhpal Mock Test 2025 – लेखपाल परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट Download Pdf

UP Lekhpal Moct Test - Part 1

UP Lekhpal GK Test Series

Test your knowledge for UP Lekhpal exam preparation

Question 1 of 20
Score: 0/20

Quiz Completed!

0/20

Total Questions

20

Correct Answers

0

Incorrect Answers

0

Accuracy

0%

UP लेखपाल हिंदी सामान्य ज्ञान क्विज़

UP Lekhpal GK Test in Hindi

उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष क्विज़

1. उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
2. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
3. उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या था?
4. भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
5. उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं?
6. कुंभ मेला उत्तर प्रदेश के किस शहर में लगता है?
7. उत्तर प्रदेश की 'एक जिला एक उत्पाद' योजना कब शुरू की गई?
8. उत्तर प्रदेश की राजधानी कहाँ स्थित है?
9. भारत में पंचायती राज व्यवस्था किस संविधान संशोधन द्वारा लागू की गई?
10. लेखपाल का मुख्य कार्य क्या है?

लेखपाल भर्ती परीक्षा में अधिक से अधिक स्कोर करने के लिए उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा के Previous Year Question Papers को हल करना बेहद ही जरूरी है | ऐसा करने से आपको परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है, व आपके क्वेश्चन पेपर हल करने की रफ़्तार में भी वृद्धि होती है |

हमने वेब पर उपलब्ध लेखपाल परीक्षा से सम्बंधित सभी प्रकार के प्रश्न पत्र जिसमे पिछले साल के क्वेश्चन पेपर, मॉडल टेस्ट पेपर व मॉडल सलूशन आदि शामिल है | इसके लिए आपको दिए गए लिंक पर जाकर यूपी लेखपाल परीक्षा सामग्री की जांच स्वयं करनी होगी |

List of Practice Set For UP Lekhpal

उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा के लिए ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से भी आप घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते है | इसके लिए आपको बाज़ार में उपलब्ध ऑनलाइन Mock Test प्लेटफार्म से एक निश्चित राशि के रूप में साल या महीनो के आधार सब्सक्रिप्शन खरीद सकते है |

आप ऑनलाइन Mock Test के जरिये अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से घर बैठे बैठे तैयारी कर सकते है | इसके लिए आपको एक इंटरनेट कनेक्शन कि जरुरत होगी | साथ ही, ऐसे प्लेटफार्म आपको आपके प्रयास का रिजल्ट व विश्लेषण भी दिखाते है जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी का स्तर व गुणवत्ता एक साथ परख सकते है |

UP Lekhpal Cut Off Marks 2025: General, OBC, SC Category & Previous Year Trends

UPSSSC Lekhpal Cut-Off: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता है | आयोग लेखपाल पद के लिए फाइनल कटऑफ पीडीएफ़ फाइल के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड करता है | इस वर्ष के लिए कटऑफ भी परीक्षा के समापन के बाद ही जारी किया जाएगा | 2025 मे होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए कटऑफ जैसे ही ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी, वैसे ही हमारे पोर्टल पर भी उसका लिंक ऐक्टिव कर दिया जाएगा |

UP Lekhpal Expected Cut-Off 2025

Expected UPSSSC Lekhpal Cut-off 2025 – PET Stage

CategoryExpected PET Cut-off RangeMost Likely ScoreSafe Score
General/UR58-65 marks62 marks67+ marks
OBC56-63 marks60 marks65+ marks
EWS55-62 marks59 marks64+ marks
SC52-58 marks55 marks60+ marks
ST48-54 marks51 marks56+ marks
Female (All Categories)56-62 marks59 marks64+ marks
Ex-Servicemen40-46 marks43 marks48+ marks
PwD (Persons with Disabilities)42-48 marks45 marks50+ marks
Dependents of Freedom Fighters46-52 marks49 marks54+ marks

Expected UPSSSC Lekhpal Cut-off 2025 – Mains Stage (Final Selection)

CategoryExpected Mains Cut-off RangeMost Likely ScoreSafe Score
General72-78 marks75 marks80+ marks
OBC70-76 marks73 marks78+ marks
EWS71-77 marks74 marks79+ marks
SC62-68 marks65 marks70+ marks
ST64-70 marks67 marks72+ marks
Women (All Categories)68-74 marks71 marks76+ marks
Ex-Servicemen60-66 marks63 marks68+ marks

UPSSSC PET 2021 Cut-off

CategoryCut-off Marks
General/UR62.96
OBC62.96
EWS62.96
SC61.80
ST44.71
Women (All Categories)64.74
Ex-Servicemen00.91
PwD (Persons with Disabilities)51.12
Dependents of Freedom Fighters49.84

UPSSSC Lekhpal Mains 2022 Final Cut-off 

CategoryCut-off Marks
General75.75
OBC75.75
EWS75.75
SC64.25
ST66.50
Women (All Categories)75.00
Ex-Servicemen64.00

यूपी लेखपाल पात्रता 2025: आयु सीमा और योग्यता की जानकारी

UP Lekhpal Eligibility: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा लेखपाल पद के लिए आयोग ने निर्धारित योग्यता का मानदंड तय किया है, जो अभ्यर्थी इन मानदंड के अनुसार योग्यता रखता वह अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है, आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता के विषय में इस पेज पर विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |

योग्यता 

शैक्षणिक  योग्यता : लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभियार्थी को भारत सरकार या राज्य सरकार के आधीन किसी भी बोर्ड से 12वी पास होना आवयश्क है | 

नोट : प्राइवेट माध्यम से 12 पास अभियार्थी लेखपाल बनने के लिए आवेदन कर सकते है | 

आयु सीमा : निर्धारित मानकों द्वारा परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के इच्छुक अभियार्थी 18  से 40 वर्ष (दसवीं मार्कशीट के अनुसार) का हो | आरक्षित श्रेणी (एससी /एसटी/दिव्यांग/महिला) के अभियर्थियों को आयोग द्वारा आरक्षण नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट  दी  जायेगी | 

आरक्षण का लाभ 

केवल उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी (Domicile) को ही आयोग द्वारा आयु सीमा व परीक्षा शुल्क में लाभ दिया जाएगा, व अन्य प्रकार के आरक्षण को क्षैतिज आरक्षण के रूप में मान्य किया जाएगा | 

प्रयास की संख्या

लेखपाल की भर्ती के लिए जरूरी नहीं है कि हर साल विज्ञापन निकाला जाए, यह एक सरकारी प्रक्रिया है जिसमे आवश्यकता के अनुरूप कार्य किया जाता है | अतः प्रयासों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है (जब तक आप पात्रता को पूरा करते है)

प्रमाण पत्र का फॉर्मेट 

अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति के लिए

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए

दिव्यांग वर्ग के लिए

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में अपना आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अभियार्थी को बिना आरक्षण या आरक्षण सहित सभी पात्रता को पूरा करना होगा | ध्यान रहे, यदि अभियार्थी द्वारा किसी भी प्रकार के तथ्य में त्रुटि पायी गयी तो अभियार्थी का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा

लेखपाल के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी है ? (विषयवार)

UP Lekhpal Books in Hindi: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही भर्ती की अधिसूचना जारी की जाएगी, यह अधिसूचना उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जारी होगी , लेखपाल पद के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए आवेदन करना चाहिए, अधिसूचना जारी होने के कुछ समय के बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी, अतः आपको परीक्षा की तैयारी के लिए यूपी लेखपाल 2025 की पुस्तकों की आवश्यकता होगी, इसलिए हम आपको यहाँ पर Best Books for Lekhpal Exam, Study Material के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहें है |

UP Lekhpal Books 2025

NCERT Book Set (6 to 12) English MediumBuy Now
NCERT Book Set (6 to 12) Hindi MediumBuy Now
UPSSSC PET Group C Study Guide Book With Practice Sets ExamBuy Now
UPSSSC PET Solved Question PaperBuy Now
UPSSSC PET Preliminary Eligibility Test Group GBuy Now
UPSSSC PET Preliminary Eligibility Test (By Exampur)Buy Now
UPSSSC Preliminary Eligibility Test (PET) Sampurna Margdarshika (Guide) with Free E-LearningBuy Now
Upsssc Rajasv Lekhpal Samanya Bharti Pariksha Complete Guide BookBuy Now
Chakshu UPSSSC Rajaswa Lekhpal (Samanya Chayan) Bharti Pariksha Complete Guide BookBuy Now
UP Rajasav Lekhpal Exam (By Arihant Publication)Buy Now
Tarkshakti Parikshan (A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning) by R.S. AggarwalBuy Now
Shortcuts & Tips in Sankhyatmak Abhiyogyata (Quantitative Aptitude)/ Tarkshakti (Reasoning)Buy Now
Naveen Ankganit Pratiyogi Parikshaon Ke Liye By R S AggarwalBuy Now
Know Your State Uttar PradeshBuy Now
Uttar Pradesh General Knowledge (Hindi)Buy Now
UPSSSC Exam 36 Solved PapersBuy Now
Upsssc All Exams Exclusive Solved PapersBuy Now
UPSSSC Rajasv Lekhpal Guide Book + Rajasv Lekhpal Practice Sets + Up Gram Samaj Evum Vikas Book Exam (Set Of 3 Books)Buy Now
Kiran UPSSSC All Exams Solved Papers HindiBuy Now
UP Rajasv Lekhpal Samany Chayan Pariksha 20 Most Important Practice SetsBuy Now
Uttar Pradesh Lekhpal Bharti Pariksha Practice SetsBuy Now
Uttar Pradesh Rajasv Lekhpal Samany Chayan Pariksha 15 Practice SetsBuy Now
Puja UPSSSC Uttar Pradesh Lekhpal Bharti Pariksha Practice Set & Solved Paper (19 Set)Buy Now
Rajaswa Lekhpal Bharti Pariksha Practice Sets BookBuy Now

यूपी लेखपाल चयन प्रक्रिया 2025

UP Lekhpal Selection Process: यदि आप उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए हिस्सा लेने जा रहे है तो आपको यह लेख जरूर पढना चाहिए | इस लेख के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश में लेखपाल पद के लिए चयन कैसे होता है, इसमें कितने चरण होते है ? क्या लेखपाल भर्ती के लिए इंटरव्यू होता है ? लेखपाल चयन प्रक्रिया से जुड़े तमाम सवालो के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से दिए जायेगे |

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के पदों पर जल्द ही 7 हज़ार से ज्यादा पदों नियुक्ति के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया जाने वाला है | इसके लिए आपको भी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए सिलेक्शन प्रोसेस या प्रक्रिया क्या है, जरूर पता होना चाहिए |

लेखपाल बनने के लिए चयन कैसे होता है ?

उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया बेहद ही आसन है | उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा लेखपाल भर्ती का आयोजन किया जाता है जिसमे निम् चरण के माध्यम से लेखपाल का चुनाव किया जाता है :-

प्रथम चरण (यूपीएसएसएससी पेट): UPSSSC द्वारा PET परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे लिखित परीक्षा के माध्यम से UPSSSC के पदों पर नियुक्त किया जाता है | इस परीक्षा के रिजल्ट (स्कोर कार्ड) से अभियार्थी को अगले चरण के लिए शोर्ट लिस्ट किया जाता है |

द्वितीय चरण (मुख्य परीक्षा): PET परीक्षा में क्वालीफाई करने के बाद, अभियार्थी को लेखपाल पद में भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा को भी पास करना होता है | मुख्य परीक्षा के बाद, मेरिट लिस्ट के माध्यम से मेधावी अभियार्थियो को लेखपाल के पदों पर नियुक्त किया जाता है |

तृतीय चरण (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन): मुख्य परीक्षा के उपरांत, पास हुए अभियार्थियो को डॉक्यूमेंट सत्यापन के लिए बारी बारी बुलाया जाता है | डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद, अभियार्थी को लेखपाल पद पर नियुक्त कर दिया जाता है |

क्या लेखपाल भर्ती के लिए साक्षात्कार होता है ?

लेखपाल बनने के लिए UPSSSC द्वारा नियमवली के अनुसार, कोई इंटरव्यू या साक्षात्कार नहीं लिया जाता है |

ट्रेनिंग

ट्रेनिंग लेखपाल भर्ती का हिस्सा नहीं है अपितु लेखपाल पद के लिए अभियार्थी का चुनाव होने के बाद, उसे राज्य स्तर पर प्रशासन द्वारा ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है | जिससे लेखपाल को जमीन-खेतो को जानकारी, रिकॉर्ड रख-रखाव के लिए जरूरी जानकारी दी जाती है |

FAQ

लेखपाल कैसे बनते है ?

लेखपाल के लिए पेट व मुख्य परीक्षा में पास होना अनिवार्य है |

क्या लेखपाल पद के लिए इंटरव्यू होता है ?

लेखपाल पद के लिए इंटरव्यू चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है |

लेखपाल के लिए न्यूनतम अकादमिक क्वालिफिकेशन क्या है ?

आपको 12वी पास होना अनिवार्य है |