UP Lekhpal Recruitment 2022 | UPSSSC 8085 लेखपाल बम्पर भर्ती

Table of Contents

UP Lekhpal Bharti 2022

यदि आप एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं,  तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली हैं। यूपीएसएसएससी के माध्यम से चकबंदी लेखपाल (UP lekhpal bharti) के लिए कुल 8085 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। लेखपाल पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है | चकबंदी लेखपाल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा |  चकबन्दी लेखपाल भर्ती में साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है, अर्थात लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थियों को साक्षात्कार नहीं देना पड़ेगा। इस पेज पर आपको चकबन्दी लेखपाल भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण  जानकारी विस्तार से दे रहे है |

नई अपडेट 05 जून 2022 यूपी लेखपाल 8085 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है, इस परीक्षा का आयोजन 24 July 2022 को किया जाएगा | (UP Lekhpal Exam Date 2022 Announced – Exam Will Be Organised On 24 July 2022)

7 जनवरी 2022 : यूपीएसएसएससी द्वारा 8085 लेखपाल भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है | आप 7 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी अंतिम तिथि 28 जनवरी तक कर सकते है व आवेदन फॉर्म में संसोधन दिनांक 4 फ़रवरी 2022 तक कर सकते है |

9 दिसम्बर 2021 PET परीक्षा सफलतापूर्वक कराने के बाद भी यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती विज्ञापन के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है और भर्ती परीक्षा के लिए PET स्कोर कार्ड के विषय में कोई सूचना उपलब्ध करायी गयी है | बताया जा रहा है कि राजस्व परिषद ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को लेखपाल भर्ती का प्रस्ताव तो भेजा लेकिन उसमे कंप्यूटर परीक्षा की योग्यता का जिक्र नहीं किया गया, जिसके लिए यूपीएसएसएससी फिर से राजस्व परिषद से संसोधित प्रस्ताव माँगा है जिसे अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है | यदि भर्ती विज्ञापन में और देरी की गयी तो आचार संहिता लागू के बाद लेखपाल भर्ती कराना बेहद ही कठिन कार्य हो जाएगा |

24 अगस्त 2021 को PET परीक्षा का आयोजन करने के बाद अब उत्तर प्रदेश में लेखपाल की भर्ती का रास्ता साफ़ है और केवल ऐसे अभियार्थी जिन्होंने PET परीक्षा में क्वालीफाई किया है, वो ही लेखपाल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेगे |

अभी तक की नवीनतम सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती प्रक्रिया को इसी वर्ष 2021 में ही 6 माह के अंदर ही पूरा कर लिया जाएगा | इसके लिए किसी भी समय लेखपाल की भर्ती का ऑफिसियल विज्ञापन जारी किया जा सकता है |

यूपीएसएसएससी ने द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा (पेट) का सम्बंधित सिलेबस को मंजूरी दे दी है| जैसे की आपको मालूम होगा अब आयोग द्वारा द्विस्तरीय परीक्षा कराने की नीति लागू की गयी है| अब अगला फैसला शासन द्वारा लिया जाएगा| पाठ्यक्रम के अनुसार पेट परीक्षा में 100 सवाल पूछे जायेगे और 120 मिनट में पेपर सोल्व करना होगा| इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी किया गया है और इसके लिए 1/4 अंक भी काट लिए जाएगा|

UPSSSC PET Syllabus 2022

सभी छात्रों के लिए बेहद ही अच्छी खुशखबरी है और अब उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ़ हो गया है| उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में 7882 लेखपालों के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) को प्रस्ताव जा चूका है और जल्द ही इसकी घोषणा ऑनलाइन नोटिस के जरिये ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध करायी जायेगी|

शैक्षिणिक योग्यता (Educational Qualification)

लेखपाल पद के लिए अभ्यर्थी को 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | इसके साथ ही कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य कर दिया गया है|

अन्य योग्यता (Other Ability)

प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों प्राथमिकता दी जाएगी |

वर्ग के अनुसार पदों का विवरण (Details Of Posts)

आयु (Age Limit)

  • आयु गणना की निर्णायक तिथि 1 जुलाई 2022 है, अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य में होना चाहिए |
  • आरक्षित वर्ग के अंतर्गत कुशल खिलाड़ियों को 5 वर्ष की छूट प्राप्त होगी
  • भूतपूर्व सनिको को 3 वर्ष  की छूट 1 जुलाई 2022 को इस शर्त के साथ मान्य होगी, कि उनकी सम्पूर्ण सेवाविधि को उनकी वास्तविक आयु में से घटा कर, परिणाम स्वरुप शेष आयु निर्धारित आयु से 3 वर्ष से अधिक ना हो
  • विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट प्राप्त होगी
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग तथा महिलाओ को, जो उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं है, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा, ऐसे अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के अंतर्गत मानें जायेगे
  • उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यार्थियों के मामले में पिता पक्ष से निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा




भर्ती का आधार (Base of Selection)

उत्तर प्रदेश सरकार नें राज्य में समूह ‘ग’(Group ‘C’) के लिए साक्षात्कार को हटा दिया है, अतः लेखपाल भर्ती के लिए केवल लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जायेगा|

परीक्षा पैटर्न (Examination Pattern)

Subject nameQuestionsMarks
A- General Hindi (सामान्य हिंदी )4020
B – Mathematics (गणित)4020
C – GK – General Knowledge (सामान्य ज्ञान )4020
D – Rural Society and Rural Development(ग्रामीण समाज और ग्रामीण विकास)4020
Total16080

परीक्षा की समयावधि (Time Duration)

इस परीक्षा के लिए 120 मिनट (2 घंटे ) निर्धारित किया गया है, अभ्यर्थियों को दो घंटे में 160 प्रश्नों को हल करना है

लेखपाल भर्ती परीक्षा शुल्क विवरण  (Lekhpal bharti Fees Detail)

श्रेणी आवेदन शुल्क ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क शुल्क योग + आवेदन शुल्क 
सामान्य16025185
अन्य पिछड़ा वर्ग16025185
अनुसूचित जाति702595
अनुसूचित जनजाति702595
विकलांगजन हेतु2525

उत्तर प्रदेश लेखपाल पाठ्यक्रम 2022 (Lekhpal Syllabus )

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का पाठ्यक्रम इस प्रकार है 

सामान्य हिंदी  (General Hindi)
व्याकरणशब्दावली
शब्दों का प्रयोगरस
अलंकारसमास
पर्यायवाचीविलोम
तत्सम एवं तदभववाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
लोकोक्तियाँ एवं मुहावरेवर्तनी
वाक्य संशोधनसन्धियां
लिंगवचन
कारकत्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
गणित (Math)
संख्या प्रणालीप्रतिशत
लाभ हानिकेंद्रीय माप
मध्यम और मोडएलसीएम
एचसीएफफैक्टर (Factors)
क्षेत्र प्रमेयत्रिभुज
वर्गपैरामीटर
सर्कल का क्षेत्रफलतालिका बनाना
आवृत्ति वितरण सांख्यिकी 
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
सामान्य विज्ञान, विश्व भूगोल और जनसंख्या, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान मामलों, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र, विशेष रूप से सामान्य विज्ञान के परिप्रेक्ष्य से दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं से प्रश्न ।
भारतीय इतिहास- वित्तीय, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक दलों के ज्ञान को जांचा जायेगा, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रकृति और विशेषता के बारे में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के तहत, राष्ट्रवाद का उदय और हमारे द्वारा किस प्रकार की स्वतंत्रता की आशा की जा रही हैं |
ग्रामीण समाज और ग्रामीण विकास (Rural Society and Rural Development)
ग्राम समाज और विकास: ग्राम विकास कार्यक्रम और प्रबंधन, ग्राम विकास भारत का सम्मान, ग्राम विकास अनुसंधान, ग्राम स्वास्थ्य योजनाएं, ग्राम समाज, विकास, ग्राम विकास और भूमि सुधार |

ग्राम विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना (Important Plans For Village Development)

ग्राम विकास के लिए केंद्र सरकार की योजना
(Central Government’s Plan For Village Development)
1.आदर्श ग्राम योजना
2.सहकारी विकास योजना
3.सूखा विकास कार्यक्रम
4.एमजीएनआरईजीए
5.जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
6.अन्नपुर्ण योजना
7.अंत्योदय अन्ना योजना
8.स्वाज धार्य योजना
9.राजीव गांधी गांव विद्युतीकरण योजना
10.कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
11.मिड डे मील प्रोग्राम
12.एनआरएलएम
13.इंदिरा आवास योजना
14.प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना
15.संसद आदर्श ग्राम योजना, आईडब्ल्यूएमपी आदि
ग्राम विकास के लिए सरकारी योजनाएं
(Government schemes for village development)
1.किसान पेंशन योजना
2.किसान रथ योजना
3.अम्बेडकर ऊर्जा कृषि सुधारीकरण योजना
4.आम आदमी बीमा योजना
5.संजीवनी परिवार योजना
6.आदर्श नगर योजना
7.वंदे मातरम् योजना
8.प्रियदर्शिनी योजना
9.शुद्ध पेयजल योजना (वर्तमान यूपी गवर्नमेंट द्वारा संचालित)
10.पेंशन योजना (वर्तमान यूपी गवर्नमेंट द्वारा चलाएं)
11.प्रधानमंत्री आवास योजना (वर्तमान यूपी  गवर्नमेंट द्वारा संचालित)
12.कन्या विद्या धन योजना (वर्तमान यूपी गवर्नमेंट द्वारा संचालित)

उत्तर प्रदेश लेखपाल जिलेवार रिक्त पदों की सूची (Uttar Pradesh District wise vacancies)

1.आगरा39.अकबरपुर
2.इलाहाबाद40.कन्नौज
3.अलीगढ़41.कानपुर
4.गौरीगंज42.कासगंज
5.औरैया43.मंझनपुर
6.आजमगढ़44.पडरौना
7.बाराबंकी45.ललितपुर
8.बागपत46.लखीमपुर खीरी
9.बदायूं47.लखनऊ
10.बहराइच48.मउ
11.बिजनौर49.मेरठ
12.बलिया50.महाराजगंज
13.बांदा51.महोबा
14.बलरामपुर52.मिर्जापुर
15.बरेली53.मुरादाबाद
16.बस्ती54.मैनपुरी
17.बुलंदशहर55.मथुरा
18.चंदौली56.मुज़फ़्फ़रनगर
19.चित्रकूट57.पीलीभीत
20.देवरिया58.प्रतापगढ़
21.एटा59.रामपुर
22.इटावा60.रायबरेली़
23.फ़िरोज़ाबाद61.सहारनपुर
24.फतेहगढ़62.सीतापुर
25.फ़तेहपुर63.शाहजहांपुर
26.फैजाबाद64.शामली
27.नोएडा65.संभल
28.गोंडा66.नौगढ़
29.गाजीपुर67.रॉबर्टगंज
30.गोरखपुर68.ज्ञानपुर
31.गाज़ियाबाद69.सुलतानपुर
32.हापुड़70.श्रावस्ती
33.हमीरपुर71.उन्नाव
34.हरदोई72.वाराणसी
35.हाथरस73.खलीलाबाद
36.झांसी74.संतकबीर नगर
37.अमरोहा75.उरई
38.जौनपुर  

लेखपाल का वेतन (Lekhpal’s Salary)

 विभाग का नाम  पदनाम वेतन बैंड/वेतनमान /ग्रेड पे  
चकबंदी आयुक्तचकबंदी लेखपालपुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 (21700-69100)

 

ग्रेड पे- 2000

वेतन स्लैब (वेतन बैंड)6 वां सीपीसी
1 एस – 1,2,3,4,5,6,7,8रु० 5200 – रु० 20200
2 एस – 9,10,11,12,13,14,15रु० 9300 – रु० 34800
3 एस – 16,17,18,19,20,21,22,23रु० 15,600 – रु० 39,100
4 एस – 24,25,26,27,28,29,30रु० 37,400 – रु० 67,000
वेतन स्लैब (वेतन बैंड)7 वां सीपीसी
1 एस – 1,2,3,4,5,6,7,8रु० 15,000 – रु० 60,000
2 एस – 9,10,11,12,13,14,15रु० 30,000 – रु० 1,00,000
3 एस – 16,17,18,19,20,21,22,23रु० 50,000 – रु० 1,50,000
4 एस – 24,25,26,27,28,29,30रु० 1,00,000 – रु० 2,00,000

लेखपाल के लिए आवेदन (Apply for Lekhpal)

लेखपाल पद के लिए आवेदन इस प्रकार करे |

  • सर्वप्रथम आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in  पर जाये
  • यहाँ आपको नोटिफिकेशन/एडवरटाईजमेंट (Notification/Advertisements) का बटन दिखाई देगा, जिस पर आप अच्छी तरह से नोटिफिकेशन पढ़ सकते है
  • अब आप Apply Online पर क्लिक करे, आवेदन पत्र में सारी जानकारी सही से भरे और सबमिट करे
  • सबमिट के पश्चात आपको शुल्क जमा करना होगा, फिर आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख ले

महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information)

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होनें की तिथि7 Jan 2022
ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारंभ होनें की तिथि 7 Jan 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करनें की अंतिम तिथि28 Jan 2022
आवेदन में संशोधन करनें की अंतिम तिथि4 Feb 2022
ऑनलाइन आवेदन करनें हेतुयहाँ क्लिक करे
ऑफिशियल नोटीफिकेशन देखनें हेतुयहाँ क्लिक करे

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में चयन, अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा, अब इस परीक्षा के लिए साक्षात्कार नहीं होगा, इसलिए अभ्यर्थिओं का चयन पूर्ण रूप से लिखित परीक्षा पर निर्भर है, इसलिए अभ्यर्थी को परीक्षा की तैयारी एकाग्र होकर करनी चाहिए|

लेखपाल के लिए क़िताबे

उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण किताबो की सूची आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है 

अध्ययन सामग्री (Study Material)

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में अध्ययन सामग्री (Study Material) बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है, अच्छी अध्ययन सामग्री पर ही अभ्यर्थी का चयन निर्भर करता है, अध्ययन सामग्री का निर्णय लेते समय विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, अभ्यर्थी द्वारा केवल विश्वसनीय प्रकाशकों और लेखकों की पुस्तकों का चयन करना चाहिए | इस प्रकार की पुस्तकों का प्रयोग करके आप सफलता प्राप्त कर सकते है |

  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
  • लेखपाल तैयारी की पुस्तकें
  • लेखपाल मॉक प्रैक्टिस सेट्स
  • यूपी लेखपाल सामान्य ज्ञान
  • यूपी लेखपाल गणित
  • यूपी लेखपाल हल प्रश्नपत्र

प्रवेश पत्र 2022 (Admit Card)

यदि आपने यूपी लेखपाल 2021 के लिए आवेदन किया है, तो आपको परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी, प्रवेश पत्र के बिना आप परीक्षा में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे, प्रवेश पत्र के साथ में आपको स्वयं का एक पहचान पत्र की मूल प्रति भी ले जाना अनिवार्य होगा, परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले ही इसकी अच्छी तरह से जाँच की जाती है, जाँच में आपकी फोटो को मिलाया जाता है, इसलिए आवेदन करते समय अपनी नई फोटो का प्रयोग करना चाहिए, जिससे परीक्षा के समय हमे किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके | प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड को निर्धारित स्थान पर भरना होगा, जिसके उपरांत आप अपना प्रवेश पत्र देख सकते है, उसी पेज पर आपको प्रिंट करने का एक बटन दिखाई दे रहा होगा, जिस पर क्लिक कर के आप अपने प्रवेश पत्र का प्रिंट प्राप्त कर सकते है | प्रवेश पत्र में आपको इस प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी |

  • अभ्यर्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • अभ्यर्थी का रोल नंबर
  • परीक्षा की तारीख
  • परीक्षा केंद्र और पता

उत्तर कुंजी 2022 (Answer Key)

परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन होने के कुछ समय बाद प्रश्नों की उत्तर कुंजी को वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी, यह अपने कोड पर निर्धारित होती है, सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पुस्तिका पर एक कोड का निर्धारण होता है, जैसे-A ,B ,C ,D ,E ,F प्रत्येक कोड के अनुसार प्रश्नपत्रों के प्रश्नों के क्रम संख्या में परिवर्तन किया जाता है, जिससे नक़ल होने की संभावना को समाप्त किया जा सके, परीक्षा कक्ष में एक साथ बैठे हुए सभी अभ्यर्थियों की प्रश्न पुस्तिका अलग-अलग होती है |

उत्तर कुंजी डाउनलोड करते समय यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि आपने किस कोड के प्रश्नपत्र को हल किया था, उसी के अनुरूप आप अपने उत्तरों का मिलान परीक्षा के बाद कर सकते है, जिससे आपको अपने परीक्षा फल के विषय में सही से जानकारी हो जाएगी, यदि उत्तर कुंजी में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है, तो आप इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) को कर सकते है |

यूपी लेखपाल 2022 कट ऑफ (UP Lekhpal Cut Off)

परीक्षा परिणाम आने के पश्चात उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) के द्वारा अंको का कट ऑफ जारी किया जाता है, जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनायीं जाती है और उस लिस्ट में सम्मिलित सभी अभ्यर्थिओं को अपने डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर अभ्यर्थिओं को नियुक्तिपत्र जारी कर दिया जाता है |