लेखपाल परीक्षा कैसे पास करे ? 

Lekhpal Preparation Tips: किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले अभियार्थी के पास एग्जाम को क्रैक करने की रणनीति होनी चाहिए | यदि आप लेखपाल एग्जाम की तैयारी सही प्रकार  है तो आपको सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसेस व आरक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए | 

बहुत साफ़ शब्दों  में बात करे तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपाल भर्ती का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए पेट परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर लेखपाल परीक्षा के मुख्य चरण में परीक्षा आयोजित  की जाती है | 

लिखित परीक्षा के समाप्त हो जाने के बाद आपको, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निमंत्रित  किया जाता है | 

लेखपाल लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

एग्जाम पैटर्न व सिलेबस

इसके  लिए आपको लेखपाल भर्ती विज्ञापन से ऑफिसियल सिलेबस व एग्जाम पैटर्न का प्रिंटआउट निकालकर अपनी दीवार पर चिपका लेना चाहिए | इससे आपको भली प्रकार से सिलेबस कंठस्थ हो जाएगा व तैयारी करने में भी आपको आसानी होगी | 

कोचिंग व सेल्फ स्टडी

यदि सिलेबस देखकर आपको लगता है कि आप स्वयं अपनी मदद से इसे करने में संभव नहीं है  तो आप स्थानीय या ऑनलाइन लेखपाल कोचिंग का सहारा ले सकते है |  यह सुविधा आपको घर बैठे बैठे भी उपलब्ध है व आप चाहे तो पास की कोचिंग में लेखपाल भर्ती के लिए तैयारी कर सकते है | 

साथ ही,  आप सेल्फ स्टडी के माध्यम से भी लेखपाल परीक्षा की तैयारी कर सकते है | इसके लिए आपको जो भी बेसिक संसधनों की जरुरत होगी, वह भी आपको स्थानीय रूप से मिल जाएगा | 

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र 

यदि आपने सिलेबस का अध्ययन कर लिया है तो अब बारी आती है आपके अभ्यास की | इसके लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट या टेस्ट सीरीज भी ज्वाइन कर सकते  है या आप मार्किट से पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर खरीदकर घर बैठे भी प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास कर सकते है |  

ऐसा करने से आपको परीक्षा में प्रश्न पत्र का फॉर्मेट देखकर हैरानी नहीं होगी, अपितु आपको प्रश्न पत्र हल करना बेहद ही आसान लगेगा | 

ग्रुप स्टडी 

यदि आप अकेले लेखपाल की तैयारी करने में सक्षम नहीं है तो आप अपना स्थानीय ग्रुप बनाकर भी ग्रुप स्टडी का लाभ ले सकते है | ऐसी परीक्षा में ज्यादातर लोग यही करते है और हमेशा आपस में ग्रुप डिस्कशन की सहायता से अपने लक्ष्य को हासिल करते है | 

टाइम टेबल अथवा समस्य सारणी 

किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए टाइम टेबल बेहद ही महत्वपूर्ण है | इसकी मदद से आपको कौन सा विषय किस टाइम और कब पढ़ना है, इसके बारे में पूरी जानकारी रहती है और साथ ही पढाई में भी अनुशासन बना रहता है | टाइम टेबल का कोई फॉर्मेट नहीं है, यह सभी अभियार्थी के लिए अलग अलग हो सकता है | 

अनुशासन

चाहे लेखपाल की परीक्षा हो या कोई ओर, अनुशासन हर तरह की परीक्षा के लिए जरूरी होता है | इसके लिए आपको चाहे पढाई में मन लगे, या न लगे आपको पढाई करनी ही होगी | किसी भी परीक्षा के चरण में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण है |