यूपी लेखपाल सैलरी और जॉब प्रोफाइल 2025 (वेतनमान व भत्ता)

lekhpal pay scale

यूपी लेखपाल सैलरी स्लिप: UPSSSC द्वारा चयनित अभियार्थी को लेखपाल के रूप में राज्य सरकार द्वारा अच्छी सैलरी, भत्ता व सुविधा प्रदान की जाती है | इसके साथ ही समय समय पर केंद्र सरकार द्वारा वेतन आयोग भी लागू किये जाते है, जिसका लाभ केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार के कर्मचारी को भी मिलता है | उत्तर प्रदेश लेखपाल के रूप में आपको सरकार द्वारा कितना मासिक वेतन, जिसमे से कितना Salary in Hand होगा व सुविधा क्या रहेगी, इस लेख के माध्यम से आपको अवचेतन कराया जाएगा |

उत्तर प्रदेश लेखपाल सैलरी 2025

राजस्व परिषद द्वारा लेखपाल का वेतनमान रूपये 5200-20200 ग्रेड वेतन 2000 निर्धारित किया गया है, जोकि 7 वे वेतन आयोग के बाद वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है | वेतन को प्रति वर्ष बैंड 1S-4S के अनुसार, जैसे जैसे लेखपाल पद में पदोन्नति होगी , वैसे वैसे लेखपाल का वेतन भी बढ़ा दिया जाएगा |

लेखपाल वेतन (6वें सीपीसी कमीशन के बाद )

वेतन बैंड के प्रकार6वां सीपीसी (केन्द्रीय वेतन आयोग)
1एस – 1-85200 रुपये – 20210 रुपये
2एस – 9-159300 रुपये – 34800 रुपये
3एस – 16-2315,600 रुपये – 39,100 रुपये
4एस – 24-3037,400 रुपये – 67,000 रुपये

लेखपाल वेतन (7वें सीपीसी कमीशन के बाद )

वेतन बैंड के प्रकार7वां सीपीसी (केन्द्रीय वेतन आयोग)
1एस – 1-815,000 रुपये – 60,000 रुपये
2एस – 9-1530,000 रुपये – 1,00,000 रुपये
3एस – 16-2350,000 रुपये – 1,50,000 रुपये
4एस – 24-301,00,000 रुपये – 2,00,000 रुपये

लेखपाल सैलरी स्ट्रक्चर (तालिका)

भत्ते विवरणराशि
पे बैंड (7वां वेतन आयोग)
1S – स्तर 1 से 8₹15,000 – ₹60,000
2S – स्तर 9 से 15₹30,000 – ₹1,00,000
3S – स्तर 16 से 23₹50,000 – ₹1,50,000
4S – स्तर 24 से 30₹1,00,000 – ₹2,00,000
वेतन (इन-हैंड)₹15,000 – ₹60,000 + ग्रेड पे ₹2,000
महंगाई भत्ता (डीए)₹6,076 (मूल वेतन का 28%)
मकान किराया भत्ता (एचआरए)₹2,000 – ₹4,000
यात्रा भत्ता (टीए)₹1,500 – ₹3,000
भविष्य निधि कटौती (मूल वेतन का 10%)₹2,170

लेखपाल को मिलने वाला भत्ता व सुविधाएं

मुख्य रूप से लेखपाल का कार्य ग्रामीण क्षेत्रो से सम्बंधित होता है जिसके लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है | ऐसे में सभी कर्मचारी अपना कार्य सुचारु रूप से करे, राज्य सरकार लेखपाल को भत्ते व सुविधा निम्न प्रकार से प्रदान करती है : –

  • घर किराया भत्ता (HRA)
  • यात्रा भत्ता (Travel Allowances)
  • चिकित्सा सुविधा (Medical Allowances)
  • पेंशन (Employee Pension)

उत्तर प्रदेश प्रमोशन (पदोन्नति)

लेखपाल पर भर्ती होने के बाद आपको राज्य सरकार द्वारा समय समय पर नियमनुसार पदों में उन्नति प्रदान की जाती है | इसके लिए लेखपाल की सर्विस बुक को ध्यान रखा जाता है |

लेखपाल पद से पदोन्नति होने के बाद कानूनगो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम पद तक जा सकते है | प्रमोशन होने के साथ साथ लेखपाल का वेतन भी पद के अनुसार बढ़ा दिया जाता है जिससे भत्ते व सरकारी सुविधाओं में भी वृद्धि हो जाती है |

लेखपाल जॉब प्रोफाइल

लेखपाल बनने के बाद आपको निम्न कार्य राज्य सरकार के लिए करने होते है : –

  • राजस्व अधिकारी को रिपोर्ट करना |
  • ग्राम के राजस्व खातो व जमीन का ब्यौरा रखना |
  • दाखिल खारिज को खातो में अपडेट करना |
  • जमीन का सर्व करना |
  • जमीन की जांच करना |
  • जमीन का नक्शा अपडेट करते रहना |
  • आपातकाल / सूखा पड़ जाने पर राहत पहुँचाना |