यूपी लेखपाल सैलरी और जॉब प्रोफाइल 2025 (वेतनमान व भत्ता)

यूपी लेखपाल सैलरी स्लिप: UPSSSC PET द्वारा चयनित अभियार्थी को लेखपाल के रूप में राज्य सरकार द्वारा अच्छी सैलरी, भत्ता व सुविधा प्रदान की जाती है | इसके साथ ही समय समय पर केंद्र सरकार द्वारा वेतन आयोग भी लागू किये जाते है, जिसका लाभ केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार के कर्मचारी को भी मिलता है | उत्तर प्रदेश लेखपाल के रूप में आपको सरकार द्वारा कितना मासिक वेतन, जिसमे से कितना Salary in Hand होगा व सुविधा क्या रहेगी, इस लेख के माध्यम से आपको अवचेतन कराया जाएगा |

उत्तर प्रदेश लेखपाल सैलरी 2025

राजस्व परिषद द्वारा लेखपाल का वेतनमान रूपये 5200-20200 ग्रेड वेतन 2000 निर्धारित किया गया है, जोकि 7 वे वेतन आयोग के बाद वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है | वेतन को प्रति वर्ष बैंड 1S-4S के अनुसार, जैसे जैसे लेखपाल पद में पदोन्नति होगी , वैसे वैसे लेखपाल का वेतन भी बढ़ा दिया जाएगा |

लेखपाल वेतन (6वें सीपीसी कमीशन के बाद )

वेतन बैंड के प्रकार6वां सीपीसी (केन्द्रीय वेतन आयोग)
1एस – 1-85200 रुपये – 20210 रुपये
2एस – 9-159300 रुपये – 34800 रुपये
3एस – 16-2315,600 रुपये – 39,100 रुपये
4एस – 24-3037,400 रुपये – 67,000 रुपये

लेखपाल वेतन (7वें सीपीसी कमीशन के बाद )

वेतन बैंड के प्रकार7वां सीपीसी (केन्द्रीय वेतन आयोग)
1एस – 1-815,000 रुपये – 60,000 रुपये
2एस – 9-1530,000 रुपये – 1,00,000 रुपये
3एस – 16-2350,000 रुपये – 1,50,000 रुपये
4एस – 24-301,00,000 रुपये – 2,00,000 रुपये

लेखपाल सैलरी स्ट्रक्चर (तालिका)

भत्ते विवरणराशि
पे बैंड (7वां वेतन आयोग)
1S – स्तर 1 से 8₹15,000 – ₹60,000
2S – स्तर 9 से 15₹30,000 – ₹1,00,000
3S – स्तर 16 से 23₹50,000 – ₹1,50,000
4S – स्तर 24 से 30₹1,00,000 – ₹2,00,000
वेतन (इन-हैंड)₹15,000 – ₹60,000 + ग्रेड पे ₹2,000
महंगाई भत्ता (डीए)₹6,076 (मूल वेतन का 28%)
मकान किराया भत्ता (एचआरए)₹2,000 – ₹4,000
यात्रा भत्ता (टीए)₹1,500 – ₹3,000
भविष्य निधि कटौती (मूल वेतन का 10%)₹2,170

लेखपाल को मिलने वाला भत्ता व सुविधाएं

मुख्य रूप से लेखपाल का कार्य ग्रामीण क्षेत्रो से सम्बंधित होता है जिसके लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है | ऐसे में सभी कर्मचारी अपना कार्य सुचारु रूप से करे, राज्य सरकार लेखपाल को भत्ते व सुविधा निम्न प्रकार से प्रदान करती है : –

  • घर किराया भत्ता (HRA)
  • यात्रा भत्ता (Travel Allowances)
  • चिकित्सा सुविधा (Medical Allowances)
  • पेंशन (Employee Pension)

उत्तर प्रदेश प्रमोशन (पदोन्नति)

लेखपाल पर भर्ती होने के बाद आपको राज्य सरकार द्वारा समय समय पर नियमनुसार पदों में उन्नति प्रदान की जाती है | इसके लिए लेखपाल की सर्विस बुक को ध्यान रखा जाता है |

लेखपाल पद से पदोन्नति होने के बाद कानूनगो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम पद तक जा सकते है | प्रमोशन होने के साथ साथ लेखपाल का वेतन भी पद के अनुसार बढ़ा दिया जाता है जिससे भत्ते व सरकारी सुविधाओं में भी वृद्धि हो जाती है |

लेखपाल जॉब प्रोफाइल

लेखपाल बनने के बाद आपको निम्न कार्य राज्य सरकार के लिए करने होते है : –

  • राजस्व अधिकारी को रिपोर्ट करना |
  • ग्राम के राजस्व खातो व जमीन का ब्यौरा रखना |
  • दाखिल खारिज को खातो में अपडेट करना |
  • जमीन का सर्व करना |
  • जमीन की जांच करना |
  • जमीन का नक्शा अपडेट करते रहना |
  • आपातकाल / सूखा पड़ जाने पर राहत पहुँचाना |
Practice Set
Books
Eligibility Criteria
Exam Pattern
Syllabus

FAQ

यूपी लेखपाल की शुरुआती सैलरी कितनी है?

1S लेवल के शुरुआती लेखपाल की ग्रॉस सैलरी Rs 25,000 से Rs 35,000 प्रति माह तक होती है।

यूपी लेखपाल का ग्रेड पे कितना है?

यूपी लेखपाल को Rs 2000 प्रति माह ग्रेड पे मिलता है जो बेसिक सैलरी के अतिरिक्त होता है।

यूपी लेखपाल को मेडिकल फैसिलिटी मिलती है क्या?

जी हां, लेखपाल को अपने और परिवार के लिए healthcare coverage, group insurance और medical allowance मिलता है।

यूपी लेखपाल की सैलरी कितनी होती है ?

यूपी लेखपाल की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार Rs 15,000 से Rs 60,000 तक होती है साथ में ग्रेड पे Rs. 2000 प्रति माह मिलता है।

लेखपाल को कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं?

लेखपाल को DA (28% बेसिक का), HRA (Rs 2000-4000), TA (Rs 1500-3000), और मेडिकल भत्ता मिलता है।

लेखपाल के लिए कितना PF कटता है?

लेखपाल के बेसिक सैलरी का 10%, यानी लगभग Rs 2170 प्रति माह PF के रूप में कटता है।

लेखपाल के प्रमोशन की क्या संभावनाएं हैं?

लेखपाल departmental exam pass करके Revenue Inspector के पद पर प्रमोशन पा सकते हैं, जो अनुभव पर आधारित होता है।

यूपी लेखपाल का ग्रेड पे कितना है?

यूपी लेखपाल को Rs 2000 प्रति माह ग्रेड पे मिलता है जो बेसिक सैलरी के अतिरिक्त होता है।