UP Chakbandi Lekhpal Exam Date 2022

UP CHAKBANDI LEKHPAL EXAM DATE

UPSSSC के तहत होने वाली चकबंदी अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा की तिथि इसी वर्ष 2022 में आयोजित होनी निर्धारित है | चकबंदी लेखपाल से जुडी तमाम जानकारी आपको यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त हो सकती है | कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा मार्च या अप्रैल में के बीच में जारी हो सकता है| अधिसूचना के मुताबिक यूपीएसएसएससी जल्द ही परीक्षा के नए प्रारूप के अनुसार जानकारी ऑफिसियल पोर्टल पर जारी करेगा| कृपया कर uplekhpal.in को बुकमार्क कर ले और निरंतर अन्तराल के बाद देखते रहे|

चकबंदी अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु आयुमापदंड (Age)

चकबंदी अधिकारी के पदों पर आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए, परन्तु कुछ पदों के लिए आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष मांगी गयी है|

चकबंदी लेखपाल शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

चकबंदी अधिकारी के पदों पर आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है|

परीक्षा शुल्क (Exam Fees)

1.जनरल / ओबीसी  – 225 रुपये

2.एस सी /एस टी  – 105  रुपये

3.दिब्यांग – 25 रुपये

चकबंदी लेखपाल वेतनमान (Salary)

पद नामवेतन 
सहायक चकबंदी अधिकारी9,300 – 34,800 रुपये
मार्केटिंग इंस्पेक्टर5,200 – 20,200 रुपये
सप्लाई इंस्पेक्टर
सहायक उद्यान निरीक्षक
अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी
कार्यकारी अधिकारी
राजस्व अधिकारी

चकबंदी लेखपाल एडमिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी (Admit Card)

परीक्षा में शामिल होनें के लिए एडमिट कार्ड  परीक्षा से 5 या 6 दिन पूर्व UPSSSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा|

चकबंदी लेखपाल मुख्य परीक्षा पैटर्न (Main Exam Pattern)

विषयप्रश्न संख्याअंक
General Intelligence50100
General Knowledge50100
General Science & Arithmetic50100
General Hindi50100
Total200400

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन यानी UPSSSC के तहत होने वाली चकबंदी अधिकारी के पदों पर भर्ती की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर परीक्षा तिथि की जानकारी दी जाएगी|

चकबंदी अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु अधिक जानकारी के लिए => यहाँ क्लिक करे