उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा पैटर्न 2021

UPPSC Pre Exam Pattern in Hindi PDF

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आज लगभग सभी लोग एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है| जिसके लिए अधिकांश छात्र कठिन परिश्रम करते है, इसके बावजूद भी वह उसमें सफल नही हो पाते है, इसका कारण है सही मार्ग दर्शन नही मिलना क्योंकि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत के साथ सही मार्गदर्शन भी आवश्यक होता है, जिसके बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना बेहद कठिन होता है, इसीलिए यदि आप भी पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो आपके लिए परीक्षा के पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है|

उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा प्रारूप

पीसीएस परीक्षा का आयोजन राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें परीक्षार्थी को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों किया जाता है| प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार | प्रत्येक परीक्षा का एक निर्धारित सिलेबस और पैटर्न होता है, जो इस प्रकार है|

1.प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) – 2 पेपर

2.मुख्य परीक्षा (Mains) – 8 पेपर

3.साक्षात्कार (Interview)

1.प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में राज्य सेवा आयोग ने संशोधन किया है, अभी तक इसमें सामान्य अध्ययन के 200-200 अंक के पेपर होते है, लेकिन अब 200-200 अंकों के चार पेपर आएँगे अर्थात अब सामान्य अध्ययन का पेपर 800 अंकों का होगा। जबकि इसमें हिंदी और निबंध के प्रश्न पत्रों में किसी भी तरह का संशोधन नही किया गया है, यह पहले की तरह 150-150 अंकों का ही रहेगा। ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट के अंतर्गत अभी तक दोनों बिषयों के 200-200 अंकों के दो-दो प्रश्न पत्र होते थे, संशोधन के बाद इसमें एक ही ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट होगा। ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट में 200-200 अंकों के दो ही प्रश्न पत्र रह जायेंगे, ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट में चिकित्सा विज्ञान को शामिल किया गया है।

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (Pre Exam Pattern)

विषयसमयप्रश्न स०अंक
सामान्य अध्ययन -I2 घंटे150200
सामान्य अध्ययन -II2 घंटे100200

2.मुख्य परीक्षा (Mains)

यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा में कुल 8 पेपर होते है, जिसमे 6 पेपर अनिवार्य रूप से होंगे, जिनका परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है|

मुख्य परीक्षा पैटर्न (Main Exam Pattern)

मुख्य परीक्षा संशोधन के उपरांत निम्न परीक्षा पैटर्न के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा | प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए 3 घंटे का निर्धारित समय दिया जायेगा|

विषयअंक
हिंदी150 अंक
निबंध150 अंक
सामान्य अध्ययन 1200 अंक
सामान्य अध्ययन 2200 अंक
सामान्य अध्ययन 3200 अंक
सामान्य अध्ययन 4200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 1200 अंक
वैकल्पिक विषय पेपर 2200 अंक

3.साक्षात्कार (Interview)

1.इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित है|

2.इंटरव्यू में आपकी तर्क शक्ति, सोचनें व समझनें की क्षमता का आकलन किया जाता है| इसमें आपकी रूचि, शैक्षणिक बैकग्राउंड के विषय में पूछा जा सकता है|

3.प्रायः सामान्य जागरूकता , बुद्धि, वाक्पटुता, चरित्र, अभिव्यक्ति शक्ति / व्यक्तित्व की जाँच की जाती है|