समीक्षा अधिकारी (RO) क्या होता है

UP SAMIKSHA ADHIKARI (RO/ARO)

सचिवालय प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा कार्यालय है। कार्यों के शीघ्र निष्पादन के लिये इसे विभिन्न अनुभागों में विभाजित किया गया है, जो कई विभागों का कार्य देखते हैं | प्रत्येक विभाग एक या अधिक अनुभागों में विभाजित है। अनुभाग ही इस संगठन की मूल इकाई है। सचिवालय के कार्य को मुख्य सचिव द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वह सचिवालय संगठन के मुखिया है। सचिवालय के विभिन्न विभाग, प्रमुख सचिव/सचिव के सम्पूर्ण प्रभार के अन्तर्गत कार्य करते हैं। इन अनुभागों के प्रभारी अनुभाग अधिकारी होते हैं, जो राजपत्रित स्तर के होते हैं। अनुभागों में समीक्षा अधिकारी (Samiksha Adhikari), सहायक समीक्षा अधिकारी कार्यरत होते हैं|

समीक्षा अधिकारी कैसे बने (Review Officer)

समीक्षा अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यू.पी.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में सफल होना होता है| इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को सामान्यत: सचिवालय भवन, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भवन, इलाहाबाद आदि में नियुक्त किया जाता  है|

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष अर्हता होना अनिवार्य है |

आयु सीमा  (Age Limit For Review Officer)

समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 साल तक की होनी चाहिए| आरक्षित वर्ग के अंतर्गत ओबीसी में 3 वर्ष, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट प्राप्त कर सकते है|

समीक्षा अधिकारी की चयन प्रक्रिया (Selection Process For Review Officer)

समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को दो परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है| सबसे खास बात यह है, कि इस परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होता है|

1.प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)

2.मुख्य परीक्षा (Main examination)

1.प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)

प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत दो प्रश्नपत्र होते है, जिनमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है| इस पेपर में  140 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते है| प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है| दूसरा प्रश्नपत्र हिंदी का होता है, जिसमें 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते है, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है| परीक्षा का पूर्णांक 200 अंको का होता है| अभ्यर्थी को इस परीक्षा में सफल होनें के लिए 60 से 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है |

2.मुख्य परीक्षा (Main examination)

समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा में कुल 4 प्रश्नपत्र होते है| जिसका पूर्णांक 400 अंक होता है| प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना होता है, इसके लिए दो घंटे की समय सीमा निर्धारित है| यह प्रश्नपत्र 120 अंक का होता है| द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी एवं आलेखन (वर्णनात्मक) के लिये अधिकतम 100 अंक निर्धारित है, जिसका उत्तर अधिकतम ढाई घंटे में लिखना होता है, तृतीय प्रश्नपत्र सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण (वस्तुनिष्ठ) में कुल 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिये अधिकतम 60 अंक निर्धारित है| इसका उत्तर अधिकतम आधे घंटे में देना होता है ,चतुर्थ प्रश्नपत्र हिंदी निबंध के लिये अधिकतम 120 अंक निर्धारित है, जिसका उत्तर अधिकतम तीन घंटे में लिखना होता है ।

RO/ARO PREPARATION BOOKS IN HINDI

समीक्षा अधिकारी परीक्षा की कटऑफ (CUT OFF)

इसकी कटऑफ सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है| सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में औसत प्रदर्शन करते हुए यदि आप 140 में से 98 प्रश्न भी सही करते है, और हिंदी में 50 भी सही करते है, तो हिंदी पास करवा सकती है, क्योंकि आपका कुल स्कोर होगा 98+50= 148  परन्तु इसके लिए आपको हिंदी में लगभग 45 प्रश्न सही करने का उद्देश्य बनाना होगा|

समीक्षा अधिकारी का वेतन  (Salary)

समीक्षा अधिकारी की सैलरी लगभग 9300 से 34800 रुपये के साथ ही ग्रेड वेतन 4600 दिया जाता है|

समीक्षा अधिकारी के लिए आवेदन (Application Form Review Officer)

लोक सेवा आयोग RO ARO समीक्षा अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है|

समीक्षा अधिकारी का आवेदन शुल्क (Application Fee)

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क / ऑनलाइन अथवा ऑफ़लाइन माध्यम से जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार करना होता है|

समीक्षा अधिकारी प्रवेश पत्र (Admit Card)

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है|

यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे